राजगढ़ रोड पर बघाट बैंक के सामने दो गाड़ियों में भीषण  टक्कर  

A horrific collision between two vehicles in front of Baghat Bank on Rajgarh Road.

सोलन में राजगढ़ रोड पर बघाट बैंक के सामने दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई ।  इस घटना में  गाड़ी को काफी नुकसान हुआ। बताया जा रहा कि कोटलानाला  की तरफ से  आ रही वैगनार  ने आगे चली बोलेरो  कार को  पीछे  से टक्कर मार दी। इसमें वैगनआर गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही इसमें कोई हताहत नहीं हुआ । धनतेरस के मौके पर राजगढ़ रोड पर वाहनों अधिक आवाजाहि   होने के कारण जाम की स्थिति बनी है। वाहनों की लंबी कतारें लगी है। इस दौरान है यह हादसा सामने आया है।  जिस कारण और अधिक जाम देखने को मिला