शहर के बाईपास पर शीघ्र ही एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि इस शहीद स्मारक की आधारशिला पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा रखी जा चुकी है, और अब इसे मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि जैसे ही कोई पर्यटक सोलन में प्रवेश करेगा, सबसे पहले उसकी नजर इसी शहीद स्मारक पर पड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इसे अत्यधिक भावनात्मक और सौंदर्यपूर्ण रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। यह स्मारक न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देगा, बल्कि सोलन शहर की पहचान में एक नया अध्याय भी जोड़ेगा।नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने जानकारी दी कि बाईपास पर यह स्मारक काफी लंबे समय से प्रस्तावित था। अब इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। स्मारक के स्वरूप और उसकी रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है, ताकि यह शहीदों की शौर्यगाथा को सम्मानजनक तरीके से दर्शा सके। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में इस स्थान पर टैक्सी यूनियन का कार्यालय संचालित है, जिसे शिफ्ट किया जा रहा है ताकि स्मारक के निर्माण में कोई बाधा न आए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा।byte नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा