सोलन। आगामी 14 दिसंबर को सोलन के ठोडो ग्राउंड में एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजक समिति सक्रिय हो गई है। समिति के सचिव सुमन शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस सम्मेलन में सोलन और आसपास की लगभग 85 सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा और आयोजकों को उम्मीद है कि इसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगा और सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश देगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं, ताकि समाजिक एकता की यह मुहिम और मजबूत हो सके।सुमन शर्मा ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना और सामूहिक शक्ति का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय भावनाओं को मजबूत करने का प्रयास है। शर्मा ने सम्मेलन के पांच प्रमुख उद्देश्यों—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक जागरूकता और स्वदेशी—पर विशेष जोर दिया और बताया कि यही पंच प्रयोजन इस महा-अभियान की आधारशिला हैं