शिमला के जाखू मंदिर में होगा दशहरे का भव्य आयोजन

A grand event of Dussehra will be organized in Jakhu temple of Shimla

दशहरे का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की जाखू मंदिर में भी दशहरा उत्सव एक ऐतिहासिक परंपरा रही है. कल दशहरे के दिन जाखू मन्दिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रावण दहन करेंगे. इससे पहले उपायुक्त शिमला और शिमला पुलिस अधीक्षक सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण करने जाखू मंदिर पहुंचे.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि दशहरा बहुत महत्वपूर्ण उत्सव है इसको देखते हुए जाखू में भी व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. डीसी शिमला ने कहा कि जाखू मंदिर में उत्सव सबसे पहले व्यवस्था को लेकर एसपी, एसडीएम समेत अधिकारी यों ने व्यापक समीक्षा की है रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले बनाने का काम अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगभग 5:30 पर जाखू मंदिर पहुंचेंगे और 5:50 पर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से रावण दहन होगा उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में लोग यहां पहुंचते हैं और 6 से 7 लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. इसको देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस दौरान एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का जीत है और समाज में समरसता का पर वह उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव ऐतिहासिक परंपरा रहा है इसकी महत्वता है इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है सुबह 10:30 बजे के बाद दशहरे के दिन जाखू मंदिर के लिए वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी. बड़ी तादाद में लोग दशहरे के दिन जाखू मंदिर पहुंचने हैं और जगह कम होने के चलते पार्किंग बड़ी समस्या बन जाती है ऐसे में उसे दिन यातायात के लिए फेरी सिस्टम रहेगा और HRTC की टैक्सी के सहारे श्रद्धालु मंदिर पहुंच पाएंगे इस दौरान उन्होंने लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है