कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रबौण के समीप एक तीखे और खतरनाक मोड़ पर आज सुबह एक कोरियर सेवा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। हादसे के समय वाहन में केवल कोरियर का सामान लदा हुआ था और राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, वाहन जैसे ही रबौण के पास तीखे मोड़ पर पहुंचा, चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रॉलिक मशीन की सहायता से पलटे हुए वाहन को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रबौण का यह मोड़ बेहद संकरा और तीखा है, जहां पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर क्रैश बैरियर, चेतावनी संकेतक और अन्य सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।