कुम्हारहट्टी के समीप कार और वॉल्वो  बस की हुई टक्कर।  

A collision between a car and a Volvo bus near Kumharhatti.

 

कुम्हारहट्टी के समीप राष्टीय उच्च मार्ग पर कुछ देर पहले हिमाचल की सरकारी वॉल्वो  बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार को खासा नुक्सान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि जब कार शिमला से दिल्ली की और जा रही थी जैसे ही वह कुम्हारहट्टी के पास पहुंची तो कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दी।  जिस कारण पीछे आ रही बस का चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार को हिट कर दिया।   अगर बस का चालक  समय रहते ब्रेक न मारता  तो यह एक बडा हादसा हो सकता था ।  बस में करीबन 40 सवारियां मौजूद थी सभी सुरक्षित बताए जा रहे है।  सुखद बात यह रही कि कार चालक हल्के रूप से घायल हुआ है और एक बडा हादसा होते होते टल गया।