कसौली में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं और ताजा मामला कसौली–धर्मपुर सड़क पर गडखल के पास सामने आया है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा कितना भयावह था, इसका अंदाज़ा कार के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से लगाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, कार चालक गडखल के पास सड़क पर जा रहा था, तभी अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और कार सीधे खाई में पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ चालक सवार था, जो बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकल आया। उसे मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज़ी से लुढ़कती हुई नीचे गई और बुरी तरह टूट-फूट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कोशिशें शुरू कीं। इसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को निकालने का प्रयास जारी है।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक आशंका वाहन के अनियंत्रित होने की है, लेकिन ब्रेक फेलियर या सड़क की स्थिति को भी नजर में रखकर जांच की जा रही है।
कसौली क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।