किन्नौर के रल्ली पुल के समीप एक कार में लगी आग,कार में सवार सभी लोग बताए जा रहे सुरक्षित

A car caught fire near Ralli bridge in Kinnaur, all the people in the car are said to be safe.

 

ज़िला किन्नौर के रल्ली पुल के समीप बुधवार दोपहर 2:30 मिनट के आसपास एक कार में अचानक आग लगी है। हालांकि इस दौरान किसी के जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह वाहन रिकांग पिओ की ओर से शिमला की ओर जा रही थी ज़ब अचानक इस कार में आग लगी है।