– नेपाली मूल के हैं दोनो व्यक्ति,पुराने घर मे रह रहे थे दोनो व्यक्ति
– सुबह करीब 4 – साढ़े 4 बजे पेश आया मामला,जांच कर रही पुलिस
बुधवार सुबह सवेरे करीब 4 बजे जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत मशीवर के गांव कोटला में एक मकान गिरने की वजह से दो लोग इसकी चपेट में आए हैं,जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है वहीं दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया है।
दोनों ही व्यक्ति नेपाली मुल के हैं और दिहाड़ी मजदूरी का काम ग्राम पंचायत मशीवर और उसके आसपास के गांव में करते हैं सुबह करीब 4 बजे जिस मकान में यह रह रहे थे वह कच्चा था और अचानक से गिर गया जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन बहादुर है उसकी तो मृत्यु हो चुकी है वही दूसरा व्यक्ति घायल है जिसके हाथ और पांव में चोट आई है घायल हुए व्यक्ति ने खिड़की से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई है।
जैसे ही इस घटना के बारे में ग्रामीणों को पता लगा तो ग्रामीण घर के पास पहुंचे और दोनों लोगों को बाहर निकाला इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया एक व्यक्ति को तो डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल में पहुंचे स्थानीय लोग पुष्पेंद्र कंवर और जगदीप ठाकुर ने बताया कि करीब सुबह 4 बजे एक घर कोटला गांव में गिरने के कारण यह हादसा पेश आया है जिसमें 2 लोग इसकी चपेट में आए है जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है वही एक व्यक्ति घायल है ग्राम पंचायत में गांव में रहते हैं और काफी समय से यह दोनो यहीं पर ही मजदूरी का काम करते हैं।