नशे के खिलाफ जियो ज़िंदगी संस्था की बड़ी पहल

सरकारी नौकरी और स्कूल एडमिशन में डोप टेस्ट अनिवार्य करने की मांगधर्मपुर स्थित जियो ज़िंदगी संस्था ने नशे के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए एएसपी  सोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में दिए गए इस ज्ञापन में स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी तक डोप टेस्ट अनिवार्य करने की मांग की गई है। यह प्रस्ताव समाज को आईना दिखाने का काम कर रहा है और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक मजबूत पहल मानी जा रही है।संस्था के अध्यक्ष मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधान ने बताया कि सरकारी नौकरी हासिल करने वाला व्यक्ति समाज का आइना होता है और वह अन्य नागरिकों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति नशे का सेवन करता है, तो प्रदेश के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उसे नहीं दी जा सकती। केवल वही नागरिक सरकारी नौकरी का हकदार होना चाहिए, जो नशे से मुक्त हो या कभी नशे का आदी न रहा हो।संस्था ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार जल्द ही नशे पर एक कड़ा कानून बनाने जा रही है, तो उसमें डोप टेस्ट को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा, युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए खेल और एनसीसी को सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य करने की मांग भी उठाई गई है। इस कदम से आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।बाइट संस्था के अध्यक्ष मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *