सेब मंडी सोलन में 1500 तक बिका रॉयल क्वालिटी के सेब का 10किलो का बॉक्स, दिनों दिन सेब के दामों में भी होने लगी वृद्धि

हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते की एक ऐतिहासिक फैसला लिया था जिसका समर्थन अब बागवानों के साथ व्यापारी भी कर रहे हैं सेब प्रति किलो के हिसाब से बिकने लगा है जिससे बागवानों को काफी लाभ मिल रहा है सेब सीजन इस समय उफान पर है और बागवानों को भी इस बार प्रति किलो के हिसाब से सेब के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं सेब मंडी सोलन के व्यापारी जतिन का कहना है कि सब्जी मंडी सोलन में अब ऊपरी इलाकों का सब पहुंचने लगा है ऊपरी इलाकों के सेब की क्वालिटी काफी अच्छी होने की वजह से उसे काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं उनका कहना है कि आज भी सेब मंडी सोलन में रॉयल क्वालिटी सेब का 10किलो वाला बॉक्स 1500रुपए तक बिक गया है
उनका कहना है कि जैसे-जैसे ऊपरी इलाकों का सेब मंडी पहुंचता रहेगा वैसे-वैसे सेब के दामों में वृद्धि होती रहेगी ।