विश्व रक्तदान दिवस पर मंडी व पंडोह में लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस पर मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। पहला शिविर जोनल हॉस्पिटल मंडी में लगाया गया, जबकि दूसरा शिविर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान पंडोह में आयोजित किया गया।

दोनों शिविरों में सीएमओ मंडी डा. नरेंद्र भारद्वाज ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। पांचवी बार रक्तदान करने के बाद पंजाब निवासी विशाल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त जरूरत पड़ने पर किसी की जान को बचा सकता हैं

सीएचसी पंडोह में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलजा शर्मा, मंडी ब्लड बैंक से आई काउंसलर संगीता ठाकुर, गिरीश शर्मा, आनंद शर्मा और नरेंद्र ने आए हुए स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को रक्तदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ इसकी शपथ भी दिलाई गई। डा. शैलजा ने कहा कि किसी मंदिर में दान करने से ज्यादा पुण्य रक्तदान करने से मिलता है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान पंडोह के निदेशक राजेश संद ने बताया कि ब्लड ग्रुप की खोज करने वाले डा. कॉर्ल्स के जन्मदिन को विश्व भर में रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में भी रक्तदान करने का महत्व शामिल है। कहा गया है कि रक्तदान करने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।