सोलन : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार व वाटर, सैनिटेशन एवम हाइजीन इंस्टीट्यूट (WASHI) के संयुक्त तत्वावधान में शिवालिक होटल कसौली में 12 से 16 सितंबर 2023 (पांच दिन) की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मंगलवार को इस कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार रुग्वेद मिलिंद ठाकुर (IAS) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े लगभग 26 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश ने 2016 में ओडीऍफ़ राज्य का दर्जा प्राप्त कर लिया था व पूरे देशभर में हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर रहे। वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश पूर्ण ओडीऍफ़ प्लस का दर्जा प्राप्त कर चुका है।
कसौली में चल रही इस कार्यशाला में ओडीऍफ़ प्लस गांव बनाने के लिए आवश्यक सभी मापदण्डों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मुख्यतः गंदला जल प्रबंधन, मलीय कचरा प्रबंधन, बाह्य शौचमुक्त, गोबर्धन आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यशाला के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला व खण्ड समनयवकों, प्रधान, पंच, स्वच्छाग्रही , स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ता आदि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला के शुरुआती सत्र को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक ने कहा कि विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य राज्य को स्वच्छ बनाना है व साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन को मजबूत करना है। इस दौरान उन्होंने वाटर, सैनिटेशन व हाइजीन इंस्टीट्यूट (WASHI) द्वारा राज्य को मिल रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि तरल कचरा प्रबंधन व मलीय अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए के लिए इस संस्था द्वारा बनाई गई ऐप के माध्यम से विभाग को हर क्षेत्र में आवश्यकतानुसार कार्य करने में आसानी होगी। निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ने इस कार्यशाला में पहुंचे प्रतिभागियों व पंचायत प्रतिनिधियों को भी राज्य को ओडीऍफ़ प्लस बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
16 सितम्बर तक चलने वाली इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग के क्षेत्रीय समन्वयक के अलावा वाश इंस्टीट्यूट के स्रोत व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।