छुट्टी नहीं मिली तो Jawan देखने के लिए थियेटर में लैपटॉप लेकर पहुंच गया शख्स, लोग बोले- ‘लैपटॉप अंदर कैसे ले गया?’

बेंगलुरु को दो ही वजहों से जाना जाता है- ट्रैफ़िक और IT कंपनियां. इस शहर को भारत की सिलिकन वैली (Silicon Valley of India) भी कहा जाता है. शहर के वर्क-लाइफ़ बैलेंस पर अक्सर टिप्पणियां की जाती हैं. कई बार इस शहर के IT Geeks अजीबो-गरीब जगहों से काम करते हुए नज़र आए हैं. कभी बाइक के पीछे बैठकर तो कभी बस में सफ़र करते हुए. अब एक फ़िल्मी फ़ैन लेकिन काम करने पर मजबूर कर्मचारी की तस्वीर सामने आई है.

दर्शकों पर चढ़ा जवान का जादू

The Politics Over Shah Rukh KhanTwitter

जवान का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फ़िल्म रिलीज़ के पहले दिन, कई शहरों में सुबह 5 बजे के शोज़ भी हाउसफ़ुल गए थे. फ़िल्म ने रिलीज़ के पांच दिनों के अंदर ही भारत में 300 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है. फ़िल्म हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट ओपनिंग फ़िल्म बन चुकी है. फ़िल्म का क्रेज़ लोगों के सिर पर इस कदर छाया हुआ है कि लोग थियेटर में ही लैपटॉप पर बैठकर काम करते नज़र आए.

जवान देखते हुए वर्क फ़्रॉम थियेटर

@neelangana नामक यूज़र ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक शख़्स फ़िल्म थियेटर में लैपटॉप लेकर काम करता नज़र आ रहा है. @neelangana ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब जवान का फ़र्स्ट डे ज़रूरी हो लेकिन लाइफ़ पीक बेंगलुरु हो. ये बेंग्लोर INOX में देखने को मिला. इस तस्वीर को खिंचने में किसी भी टीम सेशन्स और या ईमेल्स को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है’

जनता की प्रतिक्रिया

8 सितंबर को शेयर किए गए इस फ़ोटो को 22 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

एक यूज़र ने लिखा, ‘मुझे तो बहुत गुस्सा आएगा, मोबाइल स्क्रीन्स से भी परेशानी होती है, लैपटॉप स्क्रीन देखकर तो आग बबूला हो जाऊंगा.’

दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘पास वाले के सब्र और हिम्मत को सलाम. मेरे पास में कोई फ़ोन चलाता है तो डिस्ट्रैक्शन होता है.’

तीसरे यूज़र ने कहा, ‘पक्का पाइरेसी गैंग होगा.’

चौथे ने वाजिब सवाल पूछा, ‘INOX में लैपटॉप ले जाने की परमिशन कब से मिलने लग गई भाई’

दुनिया में और भी हैं नौकरी के मारे!

अप्रैल 2023 में भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. एक शख़्स फ़िल्म थियेटर में बैठा काम करता नज़र आया था. वीडियो से बहुत से लोगों ने रिलेट किया. कुछ लोगों ने लिखा कि ये बेंगलुरु का ही नहीं हर बड़े शहर का हाल है. वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि सिनेमा थियेटर में लैपटॉप ले जाना अलाउड है?