सिरमौर में आये 32 नए मतदान केंद्र खोलने के मामलों के प्रस्ताव : एडीसी

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को नाहन में सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में निर्वाचन विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सिरमौर जिला में सभी 563 मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के अंतर्गत नए मतदान केंद्र खोलने व उसमें उचित आवश्यक संशोधन करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक मतदान केंद्रों का सत्यापन किया गया।

उन्होंने बताया कि 2 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त कर 14 सितंबर 2023 तक प्रस्तावनाएं  मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश को भेजी जानी है। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्र में 44 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 32 प्रस्ताव नए मतदान केंद्र खोलने,  3 मतदान केंद्रों के अनुभाग बदलने व 9 केंद्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव शामिल है।

उन्होंने बताया कि पच्छाद में 11, रेणुका जी में 6, पांवटा साहिब में 01, शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में 14, नए मतदान केंद्र खोलने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जबकि नाहन क्षेत्र से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रतिनिधि कैप्टन सलीम अहमद व विनीत मोहिंद्रा, भाजपा से संजय गोयल और संजय चौहान के अलावा निर्वाचन नायब तहसीलदार नारायण सिंह व निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।