हाथी ने इस अंदाज में पार की लोहे की बाड़, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दी जिंदगी से जुड़ी तीन सीख

Anand Mahindra Viral Tweet: जंगली जानवरों में हाथी की बुद्धिमानी का कोई जवाब नहीं। इसके तमाम उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। इसी से जुड़ा एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें जिंदगी से जुड़ी सीख दी है।

anand mahindra ka tweet businessman shared elephant video crossing wire fencing carefully giving three life lessons watch viral video
हाथी ने इस अंदाज में पार की लोहे की बाड़, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दी जिंदगी से जुड़ी तीन सीख
Elephant Viral Video: इंसानों के बाद जानवरों में अगर सबसे ज्यादा कोई समझदार होता है, तो वह हाथी है। गजराज न सिर्फ अपने ताकत बल्कि बुद्धि के लिए जाना जाता है। गजराज की बुद्धिमानी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कुछ ऐसा लिखा है, जिसमें जिंदगी से जुड़ी सीख है।

गजब है हाथी की होशियारी…

गजब है हाथी की होशियारी...

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क नारे लगे फेंस को सावधानी से पार कर रहे है। वो पहले अपने पैर से तार को कई बार टच करके देखा है। जानवर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो ये समझने की कोशिश कर रहा हो कि कहीं तारों में करंट तो नहीं! जब गजराज को इस बात की तसल्ली हो जाती है कि रास्ता सुरक्षित है, तब वे बड़े आराम से तार को रौंदते हुए सड़क पार कर लेते हैं।

देखें वायरल वीडियो-

आनंद महिंद्रा ने दी सीख…

आनंद महिंद्रा ने दी सीख...

वीडियो को ट्विटर पर आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- हाथी का मास्टरक्लास जिसे देख जिंदगी में आने वाली छोटी-बड़ी चुनौतियों को पार करना सीखा जा सकता है। जब कोई रास्ता कठिन लगे तो सबसे पहले ये परखने की कोशिश करें कि चुनौती कितनी कठिन है और उसके सामने आप टिक सकते हैं या नहीं। फिर बहुत आराम से अपनी ताकत लगाते हुए, पूरे आत्मविश्वास के साथ उससे बाहर निकलें। महज 45 सेकंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- मुश्किल भरे दिन की शुरुआत के लिए अच्छा सुझाव। दूसरे ने कहा- अच्छी सीख। इस क्लिप को देखने के बाद आपके मन में क्या ख्याल आया? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।