IND vs PAK: लगातार तीन दिन मैदान पर रहेगी टीम इंडिया, क्या आज पूरा होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच या बारिश बनेगी विलेन?

Asia Cup 2023: नियमों में हुए बदलाव के मुताबिक इस मैच के लिए सोमवार को रिजर्व-डे है और मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। इस तरह भारतीय टीम आज 24.1 ओवर्स में दो विकेट पर 147 रन के स्कोर से आगे खेलेगी।

कोलंबो: आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया सुपर-फोर का मैच स्थगित करना पड़ा। पहले भारी बारिश और फिर ग्राउंड गीला होने के चलते मैच अब आज वही से दोबारा शुरू होगा, जहां कल बीच में ही रोकना पड़ा था। अंपायरों ने सात बजे, साढ़े सात, आठ और साढ़े आठ बजे मैदान का मुआयना करने के बाद मैच सोमवार को पूरा कराने का फैसला लिया। इस तरह भारतीय टीम आज 24.1 ओवर्स में दो विकेट पर 147 रन के स्कोर से आगे खेलेगी। क्रीज पर मौजूद पूर्व कप्तान विराट कोहली (8*) और केएल राहुल (17*) से उम्मीद होगी कि दोनों भारत को विशाल स्कोर की ओर ले जाए। इससे पहले रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने 52 गेंद में 58 रन की अपनी पारी में 10 चौके जड़े।

लगातार तीन दिन मैदान पर रहेगा भारत

बारिश की वजह से रविवार का दिन बेकार गया तो अब यह मैच आज पूरा होगा। इसके बाद टीम इंडिया को सुपर-4 का अपना अगला मैच मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना होगा। इसका मतलब होगा कि टीम इंडिया लगातार तीन दिन मैच के लिए मैदान पर होगी। वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए यह जोखिम भरा हो सकता है। वैसे भी लंबी इंजरी के बाद वापस लौटे श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन की शिकायत के चलते इस मैच से बाहर हो चुके हैं।

आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पूरे दिन बारिश का अनुमान है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर तक तेज और इसके बाद रुक-रुककर बारिश होगी। कोलंबो में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश की आशंका 99 परसेंट बताई जा रही है। ऐसे में अगर रिजर्व-डे भी खराब मौसम के चलते धुल गया तो दोनों ही टीमों के बीच एक-एक बांट दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक एकदिवसीय क्रिकेट में नतीजा निकलने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल जरूरी है। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम से भी नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।