रविवार को ‘जवान’ पर झमाझम बरसे कमाई के बादल, बॉक्स ऑफिस पर सारे रेकॉर्ड्स ध्वस्त

शाहरुख खान की ‘जवान’ की दीवानगी ही कहिए कि फिल्म ने अब तक हिन्दी की सारी फिल्मों के रेकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले हैं। इस फिल्म ने चौथे दिन रविवार को बम्पर कमाई की है और अपनी ओपनिंग का भी रेकॉर्ड तोड़ डाला है।

Jawan Box Office Collection Day 4
शाहरुख खान की ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की ‘जवान’ को अब एक त्योहार की तरह देश के कोने-कोने में सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस फिल्म ने ओपनिंग के साथ ही क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों के दिलों और दिमाग पर इस कदर जादू किया है कि उसका नशा बढ़ता ही जा रहा है। ‘जवान’ ने हिन्दी में सबसे बड़ी ओपनिंग का तो रेकॉर्ड तोड़ा ही, सबसे बम्पर चौथे दिन और पहले रविवार को भी कमाई का रेकॉर्ड तोड़ डाला है। एटली निर्देशित इस फिल्म ने रविवार को अपने ओपनिंग डे से भी जमकर कमाई की है। ऐसा लगता है जैसे चौथे दिन ‘जवान’ की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बादल फट गए हों। आज तक किसी इंडियन फिल्म ने हिन्दी में चौथे दिन ऐसी कमाई नहीं कर पाई है।

बॉक्स ऑफिस के रेकॉर्ड पर काम करने वाली साइट sacnilk ने लगातार कलेक्शन पर अपनी नजरें रखी है। इसी साइट पर अर्ली कलेक्शन का डीटेल भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया था वहीं इसने चौथे दिन यानी रविवार को सारे रेकॉर्ड्स चकनाचूर कर डाले हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन से कहीं ज्यादा करीब 81 करोड़ की कमाई कर डाली है। ये आंकड़ा शाहरुख खान की अब तक की सारी फिल्मों के आंकड़े को पार तो कर ही गया है, साथ ही इसने साउथ से लेकर बॉलीवुड की हिन्दी में हुई कमाई के सारे रेकॉर्ड को रौंध डाला है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चार दिनों में देश भर में कुल मिलाकर 287 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ऑक्यूपेंसी के लिहाज से ये रविवार को 71.10% रहा।

Shahrukh Khan की ‘Jawan’ के लिए सितारों में भी भयंकर क्रेज, फिल्म देखने थिएटर पहुंचे ये स्टार्स
jawan film

‘जवान’ की ऑक्यूपेंसी रविवार को रही जबरदस्त

मॉर्निंग शोज़ में 53.71%, दोपहर के शोज में 76.54% और इवनिंग शोज़ में 83.06% की ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई। सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी चेन्नई में देखी गई जो 91.33% रही, जबकि मुंबई में 77% और दिल्ली एनसीआर में 74.33% रहा। कोलकाता में भी फिल्म का काफी क्रेज नजर आ रहा है जहां 85.00% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।

फैन ने पूछा ‘इतनी लड़कियां क्यों हैं सर Jawan में’, Shahrukh Khan ने दिया इतना मजेदार जवाब जो हो गया वायरल

3 दिनों में ही फिल्म ने वसूल ली अपनी लागत

Jawan 4 Days Worldwide Collection: करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्न 3 दिनों में ही अपना लागत वसूल चुकी है। ‘जवान’ चार दिनों में दुनिया भर में 470 करोड़ रुपये की कमाई से पार कर चुकी है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में 384.69 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। विदेशों में भी शाहरुख की ‘जवान’ का डंका बजता खूब सुनाई दे रहा है। फिल्म ने 3 दिनों में 137.19 करोड़ रुपये की कमाई विदेशों में की है, जबकि भारत में ग्रॉस कलेक्शन 247.50 करोड़ रुपये रहा है।

हर फैन्स के दिलों पर छाया है ‘जवान’ का नाम

इस फिल्म का क्रेज हर छोटे-बड़े शहरों में खूब नजर आ रहा है। सिनेमाघरों से लेकर बाहर सड़कों तक पर लोग शाहरुख और जवान के पोस्टर लेकर इस फिल्म के गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। लगातार ट्विटर पर ‘जवान’ का ट्रेंड अलग-अलग हैशटैग्स के साथ नजर आ रहा है। फिल्म देखकर आम पब्लिक तो दीवानी हो ही गई है, बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज भी बेहद इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एस.एस राजामौली तक ने शाहरुख और एटली के काम को देखकर उन्हें सलाम कर लिया है। इस वक्त फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज़ तक सबकी जुबान पर सिर्फ ‘जवान’ का ही नाम है।

फिल्म में दीपिका से लेकर संजय दत्त का रोल

बता दें कि एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट नयनतारा और कैमियो रोल में दीपिका पादुकोण भी हैं। इस फिल्म में विलन के रोल में विजय सेतुपति हैं। इन सबके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, एजाज खान, संजय दत्त (कैमियो) जैसे तमाम कलाकार हैं, जिन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से फिल्म की कहानी में जान फूंक दी है।