शुक्रवार को उत्तरी अफ्रीका के देश Morocco में आये 6.8 तीव्रता के भीषण भूकंप ने 600 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली और 300 तक लोगों के घायल होने की ख़बर आई है. भूकंप का ये वीडियो मोरक्को के एक CCTV कैमरा में कैद हो गया. वीडियो देख कर ही अंदाज़ा लग जाएगा कि यहां कुछ ही देर में कितनी तबाही हो गई.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फुटेज में (Video of Morocco Earthquake) पल भर में बिल्डिंगों को भरभराते हुए, लोगों को सड़कों पर भागते हुए देखा जा सकता है. जैसे-जैसे धरती हिल रही थी, लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगी. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पल भर में रेत का ढेर बन गईं. कुछ ही देर में पूरा इलाका धूल के गुब्बार से भर गया.
28 सेकंड की इस वीडियो में दिख रहा है कि भूकंप आने से ठीक पहले लोग अपने काम में लगे हुए हैं. जैसे ही भूकंप हिट करता है, लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. कुछ ही देर में बिल्डिंग से मलबा गिरने लगता है.
इस भूकंप में शहर के कई प्रमुख हिस्से और UNESCO World Heritage Site मानी गई लाल दीवार भी डैमेज हो गई. शहर की ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. यहां था Morocco Earthquake का केंद्र भूकंप का केंद्र अल हौज़ प्रांत में स्थित पहाड़ी शहर इघिल था, जो पर्यटक आकर्षण केंद्र मराकेश से 72 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. भूकंप 18.5 किमी की गहराई पर आया.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप शुरू में रात 11:11 बजे आया और झटके कई सेकंड तक रहे. हालांकि, मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी.
PM मोदी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए भारत की तरफ से हर संभव मदद का वादा किया.