सोलन शहर के चौक बाजार में तंग गलिया होने की वजह से वहां कई बार जाम जैसी स्थिति बन जाती है ऐसा ही मामला आज भी चौक बाजार में सामने आया है जीपीएस के सहारे बाहरी राज्य से आया वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर चौक बाजार की ओर आ गया जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गई जाम को हटाने के लिए चौक बाजार में लगी रेडियो को भी हटाना पड़ा जिस पर रोष प्रकट करते हुए आसपास के दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन ने यहां पर कोई डायरेक्शन का बोर्ड नहीं लगाया है कई बार वाहन चालक जीपीएस के सहारे अपने बड़े वाहन लेकर चौक बाजार में प्रवेश कर देता है जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन जाती है स्थानीय व्यापारी मानव का कहना है कि जब यह एम्बुलेंस रोड है तो यहां पर कोई नोटिफिकेशन बोर्ड क्यों नहीं लगाया जाता इस तरह से बाजार में जाम की स्थिति से शहर की छवि तो खराब हो ही रही है साथ ही राहगीरों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रशासन को इस और थोड़ा ध्यान देना चाहिए। पुलिस विभाग को भी इस और कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि इस तरह से चौक बाजार में फिर से जाम की स्थिति ना बने ।