चाइल्ड लाइन 1098 टीम में कार्यरत कर्मचारियों ने सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से की मुलाकात,पेश आ रही समस्या के बारे में करवाया अवगत

हिमाचल प्रदेश के जिलों की चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों को सोलन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल से मुलाकात की है। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाइन 1098 सेवा पहले केंद्र सरकार एनजीओ के माध्यम से चला रही थी, लेकिन अब यह सेवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जाएगी जिसमें इतने सालों से काम कर रहे अनुभवी कर्मचारियों को अपने और अपने परिवार के भविष्य की चिंता सताने लगी है।

कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि वह पहले भी इस मुद्दे को लेकर उनसे मिल चुके हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर चुके हैं,उनका कहना है कि उनकी समस्या पर गौर करके इसकी ओर ध्यान दिया जाए ताकि कर्मचारियों की जो मांग है उसे पूरा किया जा सके।

वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन में कार्यरत कर्मचारियों का मुद्दा उनके ध्यान में है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वो केबिनेट में भी उठाएंगे।