पाकिस्तान की इकलौती हिंदू रियासत का पूरे देश में है जलवा, पोरस वंशज मान मुस्लिम करते हैं सुरक्षा

Indiatimes

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर आए दिन मीडिया में खबरें चलती रहती हैं. ऐसे में अगर कहा जाए कि यहां का एक हिंदू परिवार इस देश में प्रतिष्ठित माना जाता है और इनकी सुरक्षा का जिम्मा यहां के लोगों पर है तो कुछ लोग शायद इसे सच ना मानें.

पाकिस्तान में हिंदू रियासत का जलवा

Amarkot Riyasat Dainik Bhaskar

मगर ये बिल्कुल सच है. दरअसल हम यहां देश के बंटवारे के बाद कई रियासतें जो पाकिस्तान के हिस्से में आई थीं उनमें से एक रियासत की बात कर रहे हैं. अमरकोट जो अब उमरकोट के नाम स जाना जाता है, पाकिस्तान की इकलौती हिंदू रियासत है. राजा करणी सिंह सोढ़ा की इस रियासत के पाकिस्तान में खूब जलवा है.

पाकिस्तान की इकलौती हिंदू रियासत

Amarkot Riyasat Twitter

करणी सिंह सोढ़ा खुद पाकिस्तान के राजनीतिक कार्यक्रमों में अक्सर नजर आ जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं तथा तस्वीरें साझा करने के साथ साथ वह लोगों तक अपनी बातें भी पहुंचाते रहते हैं. हमीर सिंह सोढा के बेटे करणी सिंह सोढा अमरकोट रियासत के राजा हैं. हमीर सिंह का परिवार हमेशा से पाकिस्तान की राजनीति में खास जगह बनाए हुए है.

करणी सिंह के दादा और हमीर सिंह के पिता राणा चंद्र सिंह अमरकोट के शासक परिवार से थे. खास बात ये है कि चंद्र सिंह एक दो बार नहीं बल्कि सात बार सांसद रहने के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. राणा चंद्र सिंह पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के नजदीक और खास लोगों में गिने जाते थे.

बनाई थी हिंदू संगठन पार्टी

Amarkot Riyasat Facebook

पीपीपी दल से संबंध तोड़ने के बाद राणा चंद्र सिंह ने पाकिस्तान हिंदू पार्टी की शुरुआत की. बड़ी बात ये थी कि उन्होंने अपने डाल के झंडे का रंग केसरिया रखा था. इसके साथ ही इस झंडे में ओम और त्रिशूल भी अंकित थे. चंद्र सिंह 2009 में इस दुनिया को अलविदा कह गए.

मुस्लिम करते हैं सुरक्षा

Amarkot Riyasat Facebook

करणी सिंह इतने रसूखदार और खास नागरिक हैं कि वह बंदूकधारी बॉडीगार्ड्स के साथ ही कहीं आते जाते हैं. उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकतर गार्ड मिसलीं हैं. इन बॉडीगार्ड्स के पास हमेशा एके 47 राइफल और शॉटगन होती है.

Amarkot Riyasat Facebook

पाकिस्तान के मुसलमान इस रियासत और इसके राजा को मान देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु यानी पोरस का वंशज है. यही वजह है कि मुस्लिम लोग भी इस हिंदू राजा की सुरक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.

Amarkot Riyasat Facebook

उमरकोट रियासत के मौजूदा राजा करणी सिंह ने 20 फरवरी 2015 को राजस्थान के शाही परिवार की बेटी पद्मिनी से शादी कर ली. पद्मिनी कानोता (जयपुर) के ठाकुर मानसिंह की बेटी हैं. करणी सिंह पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से बारात लेकर भारत आए थे.