पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर आए दिन मीडिया में खबरें चलती रहती हैं. ऐसे में अगर कहा जाए कि यहां का एक हिंदू परिवार इस देश में प्रतिष्ठित माना जाता है और इनकी सुरक्षा का जिम्मा यहां के लोगों पर है तो कुछ लोग शायद इसे सच ना मानें.
पाकिस्तान में हिंदू रियासत का जलवा
मगर ये बिल्कुल सच है. दरअसल हम यहां देश के बंटवारे के बाद कई रियासतें जो पाकिस्तान के हिस्से में आई थीं उनमें से एक रियासत की बात कर रहे हैं. अमरकोट जो अब उमरकोट के नाम स जाना जाता है, पाकिस्तान की इकलौती हिंदू रियासत है. राजा करणी सिंह सोढ़ा की इस रियासत के पाकिस्तान में खूब जलवा है.
पाकिस्तान की इकलौती हिंदू रियासत
करणी सिंह सोढ़ा खुद पाकिस्तान के राजनीतिक कार्यक्रमों में अक्सर नजर आ जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं तथा तस्वीरें साझा करने के साथ साथ वह लोगों तक अपनी बातें भी पहुंचाते रहते हैं. हमीर सिंह सोढा के बेटे करणी सिंह सोढा अमरकोट रियासत के राजा हैं. हमीर सिंह का परिवार हमेशा से पाकिस्तान की राजनीति में खास जगह बनाए हुए है.
करणी सिंह के दादा और हमीर सिंह के पिता राणा चंद्र सिंह अमरकोट के शासक परिवार से थे. खास बात ये है कि चंद्र सिंह एक दो बार नहीं बल्कि सात बार सांसद रहने के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. राणा चंद्र सिंह पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के नजदीक और खास लोगों में गिने जाते थे.
बनाई थी हिंदू संगठन पार्टी
पीपीपी दल से संबंध तोड़ने के बाद राणा चंद्र सिंह ने पाकिस्तान हिंदू पार्टी की शुरुआत की. बड़ी बात ये थी कि उन्होंने अपने डाल के झंडे का रंग केसरिया रखा था. इसके साथ ही इस झंडे में ओम और त्रिशूल भी अंकित थे. चंद्र सिंह 2009 में इस दुनिया को अलविदा कह गए.
मुस्लिम करते हैं सुरक्षा
करणी सिंह इतने रसूखदार और खास नागरिक हैं कि वह बंदूकधारी बॉडीगार्ड्स के साथ ही कहीं आते जाते हैं. उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकतर गार्ड मिसलीं हैं. इन बॉडीगार्ड्स के पास हमेशा एके 47 राइफल और शॉटगन होती है.
पाकिस्तान के मुसलमान इस रियासत और इसके राजा को मान देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु यानी पोरस का वंशज है. यही वजह है कि मुस्लिम लोग भी इस हिंदू राजा की सुरक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.
उमरकोट रियासत के मौजूदा राजा करणी सिंह ने 20 फरवरी 2015 को राजस्थान के शाही परिवार की बेटी पद्मिनी से शादी कर ली. पद्मिनी कानोता (जयपुर) के ठाकुर मानसिंह की बेटी हैं. करणी सिंह पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से बारात लेकर भारत आए थे.