शाहरुख ख़ान की ‘जवान’ थियेटर्स (Jawan) में रिलीज़ हो गई है. थियेटर्स के बाहर और थियेटर्स के अंदर लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कोई फ़िल्म देखने नहीं आए बल्कि कोई त्यौहार मनाने आए हैं! फ़ैन्स ने जवान के मॉर्निंग शो भी हाउसफ़ुल कर डाले.
रात के 2 बजे थियेटर के बाहर लाइन लगाकर टिकट लेने से लेकर थियेटर्स के बाहर शाहरुख़ की फ़िल्म के लिए हूटिंग करने तक, फ़ैन्स ने साबित कर दिया कि शाहरुख़ ख़ान को ‘किंग ख़ान’ यूं नहीं कहा जाता. ‘जवान’ 2023 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है.
जवान ट्विटर रिव्यू (Jawan Twitter Review)
जवान रिलीज़ के बाद से ही ट्विटर पर आग सी लग गई है. कहीं शाहरुख़ ख़ान के पोस्टर्स को दूध से नहलाए जाने के वीडियोज़ सामने आ रहे हैं. तो कहीं थियेटर्स में बच्चे-बड़े और यहां तक की बुज़ुर्ग भी नाचते नज़र आ रहे हैं. बुज़ुर्गों को इस तरह फ़िल्म एनजॉय करते शायद पहली बार ही देखा गया है.
ट्विटर पर विजय सेतुपति और शाहरुख़ ख़ान की तकरार, शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण का एक अनरिल्ज़्ड गाना भी है, SRK और दीपिका की केमिस्ट्री की तारीफ़ हो रही है.
ट्विटर की प्रतिक्रिया
अगर जवान थियेटर्स में देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये ट्वीट्स देख लीजिए
एक यूज़र ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर, 5 स्टार. अतली ने मास्टरपीस बनाई है, इमोशन और मास एक्शन का ब्लेंड. ये साल बादशाह शाहरुख खान का है. विजय सेतुपति नयनतारा और बाकियों ने भी गज़ब का काम किया है.’
दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘वन वर्ड रिव्यू- मास एंटरटेनमेंट. रेटिंग- 4 स्टार. स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, सॉन्ग्स, सोल, सबस्टेंस ऐंड सरप्राइजेज़ और सबसे ज़रूरी एसआरके जो बदला लेने के लिए वापस आए हैं. ये 2023 में SRK का दूसरा ब्लॉकबस्टर होगा.’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि थालापति विजय ने ‘जवान’ कैमियो रोल किया है है. अतली ने एक इंटरव्यू में कहा कि विजय सर ने फ़िल्म में कैमियो नहीं किया है. अतली ने कहा, ‘अगर ऐसा होता तो मैं खुद इसकी अनाउंसमेंट करता. हो सकता है कि मैं एक मूवी प्लान करूं जिसमें दोनों को लीड एक्टर्स का रोल दूं. मैंने खुद जवाब में कैमियो किया है.’