पार्किंग में तब्दील हुआ मॉल रोड, सड़क किनारे लगे वाहन दुर्घटनाओं को दे रहे संकेत

सोलन शहर का फेस कहां जाने वाला मॉल रोड अब दिन प्रतिदिन पार्किंग में तब्दील होता जा रहा है लोग अपने दो पहिया वाहन अब सड़क किनारे लगाकर ही निकल जाते हैं जिसके चलते मॉल रोड पर अब दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है परंतु प्रशासन और नगर निगम मूकदर्शक बने सब देख रहे हैं और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है शहर में पार्किंग की समस्या एक ज्वलंत मुद्दा है जिसकी और कोई ध्यान नहीं देता शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर बनने वाली पार्किंग भी आज तक नहीं बन सकी अन्य जगह भी पार्किंग के चले निर्माण कार्य आज तक संपन्न नहीं हो सके पार्किंग ना होने की वजह से लोग अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा करने के लिए मजबूर हो चुके हैं बाकी की समस्या से व्यापार तो प्रभावित होती रहा है परंतु इस तरह से सड़कों पर लगे वाहनों से शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगता जा रहा है मॉल रोड के साथ अगर शहर की अन्य सड़कों की भी अगर बात करें तो उनके किनारे भी वाहन खड़े रहते हैं शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या से शहर वासियों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से जो लोग यहां घूमनेआते हैं उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी और विभाग नगर निगम और स्थानीय विधायक को ध्यान देना चाहिए ताकि बढ़ती पार्किंग की समस्या का जल्द से जल्द कोई हल निकाला जा सके।