गर्ल्स स्कूल सोलन में अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने अध्यापकों को किया सम्मानित

बच्चों की भविष्य की नींव रखने में अध्यापक का होता है मुख्य योगदान

राजकीय कन्या विद्यालय सोलन में आज अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने सभी  अध्यापकों को सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने पूरे देश की संस्कृति को सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा खुशबू चौहान ने बातचीत के दौरान  बताया कि शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए ही अध्यापक दिवस मनाया जाता है और आज ही के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी हुआ था उन्होंने कहा की शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। तो वही स्कूल की प्रिंसिपल  ने बच्चो का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी बच्चों को अपने गुरुओं और माता पिता का सम्मान करना चाहिए तभी वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।