बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर मूवी ‘खलनायक’ को पूरे 30 साल हो गए हैं। इस ब्लॉकबस्टर मूवी की एनिवर्सरी पर इसको दोबारा रिलीज किया गया। प्रीमियर नाइट पर डायरेक्टर सुभाष घई ने इस मूवी से जुड़ी काई बातें बताईं। साथ ही माधुरी और संजय से जुड़ा किस्सा भी सुनाया।
Khalnayak की प्रीमियर नाटइ पर सुभाष घई से पूछा गया कि क्या वह इस मूवी को लेकर कॉन्फिडेंट थे कि ये हिट होगी। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से ही थोड़ा कॉन्फिडेंट था लेकिन एक डायरेक्टर के नाते आपको घबराहट भी होती रहती है। लेकिन संजू मेरे से ज्यादा इस मूवी को लेकर कॉन्फिडेंट था।’ उन्होंने एक्टर पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘ये बोलता था, ये पिक्चर बहुत दूर तक जाएगी पर देखता था माधुरी की तरफ।’
संजय दत्त का ऐसा था रिएक्शन
संजय दत्त इस स्टेटमेंट से शॉक्ड रह गए और फिर हंसने लगे। हालांकि वह इस पर कुछ बोले नहीं। वैसे जो इस बात से अंजान हों, उनके लिए बता दें कि उस वक्त संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का अफेयर काफी चर्चा में था। दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं। इसमें इनकी आइकॉनिक मूवी ‘साजन’ भी शामिल थी। लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था। इन दोनों के अफेयर के कारण एक्टर की पहली पत्नी रिचा शर्मा कैंसर का इलाज छोड़कर विदेश से इंडिया वापस आई गई थीं।
सुभाष घई ने किया सरोज खान को याद
इस इवेंट में सुभाष घई ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने मूवी में काम कर चुके सभी टेक्नीशियन को थैंक यू कहा। इशके अलावा उन्होंने म्यूजिक कम्पोजर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से लेकर लिरिस्ट आनंद बख्शी को भी तहे दिल से धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को उनके शानदार काम के लिए भी याद किया। उन्होंने ही ‘चोली के पीछे’ गाने को कोरियोग्राफ किया था।