फाइनेंशियल एक्सपर्ट कम उम्र में फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू करने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी होता है उसे बचाना और सही जगह निवेश करना. क्योंकि ऐसा करने से आने वाले समय में न सिर्फ हमें उसका सही रिटर्न मिलता है बल्कि हम अपनी इच्छानुसार जल्द से जल्द रिटायर भी हो सकते हैं.
अच्छी बात यह है कि कुछ युवा फाइनेंशियल प्लानिंग की महत्वतता समझने लगे हैं और उन्होंने कम उम्र में ही निवेश करना शुरू कर दिया है. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही युवा की कहानी लेकर आए हैं, जिसने तय किया है कि वो 35 साल की उम्र में ही रिटायर होंगे. इसके लिए वो अपनी 13 साल की नौकरी में करोड़ों रुपए की सेविंग करेंगे.
41 करोड़ की सेविंग करना चाहता 22 साल का लड़का
ये गूगल में नौकरी करने वाले 22 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एथन न्गुओनली की कहानी है. CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एथन ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखी है. पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी पाने में सफल रहे.
नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और 2021 में इनफॉरमेशन और डाटा साइंस में मास्टर्स डिग्री भी पूरी की. आगे के सफर में दिसंबर 2021 में एथन ने गूगल को ज्वाइन किया और अपने करियर को आगे बढ़ाया. जानकारी के मुताबिक एथन का सालाना पैकेज 1.6 करोड रुपए है.
35 साल की उम्र में ही रिटायर होने की प्लानिंग है
अब चूंकि, एथन 35 साल में रिटायर होना चाहते हैं इसलिए उन्होंने 1.1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं. इसके साथ उन्होंने कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में घर भी खरीदा है. एथन का कहना है कि इन्वेस्ट की सीख उन्हें अपने परिवार से मिली. उन्होंने बहुत पहले ही सोच लिया था कि जब भी उनके पास पैसे आएंगे तो इन्वेस्ट करेंगे.
उनकी हमेशा से इच्छा रही है कि उन्हें लंबे समय तक नौकरी ना करनी पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथन अपने खाने पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करते क्योंकि उन्हें कंपनी की ओर से मुफ्त में नाश्ता और दोपहर का खाना मिल जाता है. इसके साथ वह ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनते हैं. वह अपनी 13 साल की नौकरी में 41 करोड़ रुपए की सेविंग करना चाहते हैं.