शाहरुख खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आज से ठीक दो दिन बाद 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे ठीक पहले इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें शाहरुख और विजय सेतुपति की तारीफें करते हुए इसे 4 स्टार दिए गए हैं।
रिलीज से ठीक दो दिन पहले ट्विटर पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का पहला रिव्यू आउट हो गया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ‘ऑलवेज बॉलीवुड’ ने ट्विटर पर ‘जवान’ का रिव्यू शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर के साथ शेयर किए इस रिव्यू में कहा गया है,’जवान बेहद दिलचस्प क्राइम से भरी फिल्म है, जिसमें अलग-अलग एंगल, सही रफ्तार और शानदार सिनेमैटोग्राफी है। एक्शन, कॉमेडी, रोमांच और अन्य चीज़ों के साथ एक भरपूर मनोरंजक पैकेज, जहां शाहरुख खान, विजय सेतुपति और ऐटली हमें अपनी सीट से बांधे रखते हैं।’
लोगों ने रिव्यू पर पूछे हैं काफी सारे सवाल
हालांकि, पोर्टल ने ये नहीं बताया है कि उसके इस रिव्यू का आधार क्या है और फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने इसे कैसे देखी। ‘जवान’ के लिए कोई प्रेस शो आयोजित नहीं किया जा रहा है और कम से कम भारत में जर्नलिस्ट क्रिटिक्स इसे जल्दी नहीं देख पाएंगे। यही सवाल काफी सारे लोगों ने पोर्टल से भी किया है। कुछ ने पूछा- किसी का कैमियो है? कोई वीक पॉइंट, लेंदी है? आपने 1 स्टार क्यों काटे?
शाहरुख खान के फैन्स ट्विटर पर अभी से कर रहे सेलिब्रेट
हालांकि, शाहरुख खान के फैन्स पॉजिटिव रिव्यू से काफी खुश दिखे और उन्होंने फिल्म को साल की अगली बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया। एक फैन ने लिखा- साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर। एक अन्य ने ट्वीट में कहा- रियल पैन इंडिया फिल्म। कई अन्य लोगों ने कहा कि जवान ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ ने दुनिया भर में 1050 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह 2023 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
शाहरुख की ‘जवान’ की सीटें तेजी से भर रही हैं
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। उम्मीद है कि फिल्म एडवांस बुकिंग और संभवत: पहले दिन की कमाई के मामले में भी ‘पठान’ का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि फिल्म की शुरुआती कमाई वर्ड ऑफ माउथ पर भी डिपेंड होगी कि सिनेमा देखकर निकले लोग इसे लेकर क्या कहते हैं। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा भी हैं। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।