हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार विवेक देवराज द्वारा लिखे लेख संविधान में बदलाव के विरोध में डीसी सोलन को ज्ञापन सोपा बहुजन समाज पार्टी सोलन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी एक आक्रोश रैली भी निकालेगी उनका कहना है कि संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है और उन्हें नहीं लगता कि संविधान को बदलने की आवश्यकता है अगर ऐसा होता है तो वह इस चीज का पुरजोर विरोध करेंगे बहुजन समाज पार्टी की पांचो विधानसभा क्षेत्र में आज समीक्षा बैठ का भी आयोजन किया गया था उनका कहना है कि अगर संविधान में किसी तरह का बदलाव किया गया तो बहुजन समाज पार्टी इसका विरोध करेगी और सड़कों पर भी उतरेगी।
साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हिमाचल में आई आपदा में सिर्फ राजनीति करने में लगी है प्रदेश सरकार कह रही है कि उन्हें केंद्र से किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिली है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार ने उन्हें राहत राशि जारी कर दी है अगर केंद्र सरकार ने राहत राशि जारी कर दी है तो भाजपा के पदाधिकारी का यह फर्ज बनता है की वह जल्द से जल्द उस राशि को रिलीज कर प्रभावितों तक पहुंचाए ताकि प्रदेश में प्रभावितों को वह राशि मिल सके और प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके ।