ख्योड़ में खाली पड़ी जमीन पर लगातार हो रहे निर्माण कार्यों के चलते अब धीरे-धीरे मेले का स्वरूप घटता जा रहा है। पहले यहां पर कॉलेज भवन बना और उसके बाद साईंस ब्लॉक। अब इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते धीरे-धीरे जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ का स्वरूप भी घटता जा रहा है। हर वर्ष सायर पर्व पर आयोजित होने वाला यह मेला इस बार 17 से 24 सितंबर तक मनाया जाएगा।
मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में मेले के सही संचालन के लिए कई निर्णय लिए गए। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम गोहर मित्र देव ने सभी विभागों के अधिकारियों को सहयोग करने की अपील की है। पुलिस विभाग को अनुशासन व्यवस्था कायम रखने के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में इस बार बड़े झूले नहीं लगेंगे। मेले में सभी विभागों की प्रदर्शनियां भी लगेंगी और पशुधन का क्रय विक्रय भी होगा। मेले में सात सांस्कृतिक संध्याएं होंगी, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
ग्राम पंचायत ख्योड़ के प्रधान राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला लगाने के लिए इस बार 12 सितंबर को प्लाट का आवंटन होगा। प्लॉट पहले आओ पहले पाओ की स्थिति के आधार पर मिलेगा। मेले में आने वाले हर व्यक्ति को सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। यह मेला जिला स्तरीय है और गोहर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए काफी महत्व रखता है। इसलिए मेले के बेहतरीन आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।