अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी सोलन ने किया एड्स के प्रति जागरूक फैलाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, रेड रिबन क्लब के बच्चों ने फैलाई जागरूकता

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर स्वास्थ्य विभाग सोलन एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति सोलन युवा सप्ताह का आयोजन कर रही है जिसमें रेड रिबन क्लब से जुड़े बच्चे और जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी सोलन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक कर रही है उसी दिशा में आज भी दुर्गा क्लब सोलन में 4 कॉलेज से आए बच्चों ने एचआईवी एड्स के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई इस कार्यक्रम में रेड रिबान क्लब से जुड़े सभी बच्चे जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय , डॉ सविता ,शशि, कृतिका,चमन स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित रहे बातचीत के दौरान डॉक्टर अजय ने बताया कि एचआईवी एक यौन संचारित रोग (एसटीआई) है। यह दूषित रक्त, संक्रमित इंजेक्शन, या सुइयों को साझा करने के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। यह गर्भावस्था, प्रसव या नर्सिंग के माध्यम से मां से बच्चे में फैल सकता है। उपचार के बिना, एचआईवी को एड्स विकसित करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने में वर्षों लग सकते हैं।