राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सामाजिक विज्ञान पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में रखे हुए सभी मॉडल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा बनाए गए थे। लेकिन इन्हें देखने और सीखने के लिए आस-पास के आधा दर्जन स्कूलों के बच्चे यहां पर आए हुए थे। स्कूली बच्चों ने सामाजिक विज्ञान के महत्व को दर्शाते हुए मॉडल के माध्यम से कई अहम जानकारियां प्रदान की।
समारोह में थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस मॉडल को बड़े ध्यान से देखा और बच्चों से जानकारियां हासिल की। अपने संबोधन में भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि जो बच्चे इन मॉडल को देखने के लिए आए हैं वे इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए जेएनवी स्कूल प्रबंधन को बधाई भी दी।
वहीं, स्कूल में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग ले रही छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने अपने अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने इसके तहत स्कूली छात्राओं को विज्ञान विषय से संबंधित किताबों का वितरण किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी का आभार जताया। आस-पास के स्कूलों से आए बच्चों को इससे काफी कुछ सीखने को मिला है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।