श्री चिंतपूर्णी में नतमस्तक हुए उपमुख्यमंत्री, 1100 रुपये की पर्ची कटवा किए सुगम दर्शन

विश्व विख्यात मंदिर माता चिंतपूर्णी के दरबार में रविवार देर शाम हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने  पावन पिंडी के दर्शन किए। पुजारी वर्ग ने विधिवत तरीके से उपमुख्यमंत्री से पूजा अर्चना करवाई। वहीं मंदिर में स्थित प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली। भाषा एवं संस्कृति विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने मंदिर के विस्तारीकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारियों के विकास कार्यों में तेजी लाते हुए तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही चिंतपूर्णी मंदिर न्यास द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली लागू की गई है। जिसके तहत कोई भी श्रद्धालु 1100 रुपये की पर्ची कटवाकर वीआईपी दर्शन कर सकता है। आज चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचने के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने 1100 रुपये की पर्ची कटवाकर इस योजना का लाभ उठाया। मुकेश अग्निहोत्री माईदास सदन से लेकर मंदिर लिफ्ट तक गोल्फ कार्ट में पहुंचे और माता श्री चिंतपूर्णी के मंदिर में नतमस्तक हुए।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। हिमाचल में हर साल लाखों की संख्या में धार्मिक पर्यटक आते है। सरकार मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा को बढ़ाने की दिशा में कदम उठा रही है और इसकी शुरुआत चिंतपूर्णी मंदिर से ही की गई है। वहीं उन्होंने चिंतपूर्णी क्षेत्र के हर वर्ग से चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण की काम में सहयोग की अपील की है।