हिमाचल में आपदा दो महीने से चल रहि है मगर पूर्व मंत्री अब जागे कुंभकर्ण की नींद से ।
पिछले कल धर्मपुर में आयोजित बीजेपी की प्रेस वार्ता में सेजल जी दुवारा दिए गए बयान पर कसौली ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि पिछले दो महीने से प्रदेश पर आई भयावय त्रासदी जिसमे जिला सोलन के कसौली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में जिस तरह कसौली के युवा विधायक श्री विनोद सुलतानपुरी जनता के हमदर्द बन कर सामने आए , उसे देख कर पूर्व मंत्री बोखलागये है। और हताशा में अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे है ।
देवेन्द्र शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा है जब ये आपदा 8 जुलाई को शुरू हुई तो पहले दिन से ही विधायक विनोद सुलतानपुरी जी ने प्रभावित जनता को राहत पहुचाने के लिए रात 11 बजे तक खुद जेसीबी के साथ रह कर रास्ते खुलवाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवाया। और सभी विभागों के अधिकारियो को तत्काल राहत कार्य मे जुट जाने के लिए आदेश जारी किए। विभागों के कर्मचारियों ने भी भीषण आपदा में अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता को पानी , सड़क व बिजली की सुविधाये पहुँचाई । फिर चाहे हमारे विधानसभा की दुर्गम क्षेत्र की पंचायते नारायणी ,प्राथा ,नेरिकाला हो या फिर जबलझमरोट, पट्टाबरौरी हरिपुर ,सुबाथू ,जाबली ,कोटि या परवाणू कोट भेजा हो वो स्वम् वँहा पहुचे और वो जनता जिनके मकान जमीनदोज़ हो गए थे ,फौरी राहत के साथ -साथ कुल 1लाख 30 हज़ार रुपये जनता को सहायता राशि दिए जो पिछली सरकार के समय मात्र 1000 से 10000 रुपये मिलती थी ।उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुखु जी तक का दौरा अपने निर्वाचन क्षेत्र में करवाया । वह इस आपदा में जनता के असली जननायक के रूप में उभरे है ।
और बीजेपी के पूर्व मंत्री दुवारा दो महीने बाद सिर्फ राजनीति करने घर से बाहर निकलना इनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है ।और ठेकेदार प्रथा को किसने बढ़ावा दिया ये जनता को भली भांति मालूम है क्योंकि अभी बीजेपी की सरकार को गए सिर्फ 8 महीने ही हुए है ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अंत मे पूर्व मंत्री से सवाल किया है कि पूर्व मंत्री जी सिर्फ ये बता दे कि हजारों लोगों की हित व रोजगार से जुड़ा ग़म्बर पुल जिसका निर्माण कार्य विनोद सुलतानपुरी जी ने विधायक बनते ही युद्ध स्तर पर शुरू करवाया वह किसके इशारे पर रुका हुआ है । शर्मा ने सेजल जी व उनके कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्राकृतिक त्रासदी में राजनीति नही सहयोग करे।
देवेंद्र शर्मा
कांग्रेस अध्यक्ष कसौली निर्वाचन क्षेत्र ।