जिला सोलन में आई प्राकृतिक आपदा से 315 कॉउ शेड हुए तबाह, 69 पशुओं की गई जान

जिला सोलन में अगस्त के महीने में आई प्राकृतिक आपदा से प्रत्येक विभाग को खासा नुकसान हुआ है अगर बात करें जिला सोलन में पशुपालन विभाग को भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है जिसका आकलन पशुपालन विभाग सोलन ने किया है इस विषय पर जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉक्टर बी बी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त माह में जिला सोलन में हुई भारी बारिश से 315 कॉउ शेड पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं । जिसमें 69 पशुओं की जान भी गई है जिसमें 27 गाय 9 भैंस 31 भेड़ बकरियां और दो बैल सम्मिलित हैं।

उनका कहना है कि पशुपालन विभाग सोलन को हुए नुकसान का आकलन कर रोजाना विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है और जो नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन सोलन को भी भेज दी गई है ताकि जिन लोगों के पशुओं की जान आपदा के कारण गई है उन्हें क्लेम मिल सके।