शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय सोलनन में जिला परिषद के त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें कुल 60 मदों पर चर्चा की गई,

इनमें से 49 पुरानी मदें और 16 नई मदें थी खासकर इनमें सड़कों,बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सोलन रमेश ठाकुर ने की और इस दौरान एडीसी सोलन अजय यादव बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक की खास बात यह रही कि इसमें साल 2021 से जो मदे ( समस्याएं ) जिन पर चर्चा हो रही है वह पूरी नहीं हो पा रही है ऐसे में अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए भी जिला परिषद सदस्य दिखे और काम में लापरवाही बरतने को लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष से मांग की कि इसको लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए,ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

एडीसी सोलन अजय यादव ने बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहा कि आज सभी विभागों के तकरीबन सभी अधिकारी पहुंचे थे जिन्होंने आज आई सभी मदों को लेकर संतोषजनक जवाब दिया है लेकिन कई जगह पर विकासकार्यों में लापरवाही बरती जा रही है और उन्हें समय से पूरा नहीं किया जा रहा है ऐसे में सभी विभागों के अधिकारियों को आज यह निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।