सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के तकरीबन एक महीने बाद भी गदर मचा रही है. फ़िल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े, नए रिकॉर्ड बनाए और अब जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. फ़िल्म ने तीसरे हफ़्ते ही 470 करोड़ की कमाई कर ली थी. फ़िल्म के सक्सेस के बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. अनिल शर्मा ने कहा कि वो गदर 2 को ऑस्कर्स (Gadar 2 in Oscars) में भेजने की तैयारी में हैं.
ऑस्कर की दौड़ में गदर 2?
The Indian Express से बात-चीत करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि लोग उन्हें बार-बार फ़ोन कर रहे हैं. अनिल शर्मा ने कहा, ‘मुझे लोगों के फ़ोन आ रहे हैं और वो मुझे फ़िल्म को ऑस्कर्स में भेजने के लए कह रहे हैं.’ अनिल शर्मा ने गदर: एक प्रेम कथा (2001) का भी ज़िक्र किया. अनिल शर्मा ने कहा कि गदर : एक प्रेम कथा अकेडमी अवॉर्ड्स में नहीं जा पाई थी और उन्हें ये नहीं पता कि गदर 2 अवॉर्ड्स की रेस में कैसे पहुंचेगी?
गदर 2 को ऑस्कर मिलना चाहिए : अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने ये भी कहा कि गदर 2 ऑस्कर्स में जानी चाहिए, फ़िल्म ये डिज़र्व करती है. अनिल शर्मा ने कहा, ‘गदर भी ये डिज़र्व करती थी, गदर 1947 के विभाजन पर आधारित थी और हमने काफ़ी अलग तरीके से ये कहानी सुनाई थी. ये एक नई और ओरिजिनल कहानी थी, गदर 2 भी बिल्कुल नई और ओरिजिनल कहानी है.’
अनिल शर्मा ने कही मन की बात
गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजने की तैयारी में जुटे अनिल शर्मा ने अपनी मन की बात भी साझा की. उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में 40 साल हो गए लेकिन उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता कि वो इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र हर अवॉर्ड शो में नया सूट और टाई पहनकर जाते थे लेकिन उन्हें कभी अवॉर्ड नहीं मिला.
अनिल शर्मा ने कहा कि गदर 2 ने लोगों को दिलों को छुआ, इसे लोगों का प्यार मिले उन्हें इसकी काफ़ी खुशी है. साथ में ये भी कहा कि उन्हें अवॉर्ड्स जीतने की भी इच्छा होती है.