भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा Cyclone Biparjoy खतरनाक क्यों, इसके लिए सरकार की तैयारियां कैसी हैं?

Indiatimes

चक्रवात बिपरजॉय भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 14-15 जून तक ये गुजरात के तट से टकरा सकता है. बीते 6 जून 2023 को यह अरब सागर में उठा था, जिसके बाद ये कराची की तरफ बढ़ रहा था, और अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. फिलहाल इसकी रफ्तार 8 किमी/घंटा बताई जा रही है, लेकिन यह बढ़ सकती है.

भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा Cyclone Biparjoy

मौसम विभाग का अनुमान है कि 14-15 जून को बिपरजॉय के गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है, और इस दौरान 150 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जहां-जहां से बिपार्जॉय गुजरेगा, वहां-वहां भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा कच्चे घरों को नुकसान हो सकता है. बिजली के खंभे उखड़ सकते हैं, और यातायात बाधित हो सकता है.

प्रभावित इलाकों में 15 जून तक दर्जनों ट्रेनें कैंसिल की गईं

इसकी विकरालता को देखते हुए कई प्रभावित इलाकों में 15 जून तक दर्जनों ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. साथ ही गुजरात में SDRF और NDRF की कई टीमों को तैनात कर दिया गया है. मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है. राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने एडवांस प्लानिंग और डिजास्टर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सीनियर मिनिस्टर्स को सौंपी है.

Biparjoy से निपटने के लिए हमारी तैयारियां कैसी है?

सीनियर मिनिस्टर्स को फौरन ग्राउंड पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. 15 जून से पहले ही 6 जिलों में शेल्टर होम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि समुद्र तट से 5 से 10 किलोमीटर के इलाके में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा सके. पीएम मोदी ने भी 12 जून को एक बैठक बुलाई, जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद रहे.

सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर है?