सोलन शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस के समीप लंबे समय से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य चला हुआ है परंतु आज तक वह कार्य संपन्न नहीं हो पाया जब भी उस पार्किंग का मुद्दा उठता है तो नगर निगम कह देती है कि जल्द ही पार्किंग का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा परंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ पार्किंग तो नहीं बनी परंतु शहरवासियों ने उस जगह को अब गार्बेज डंपिंग प्वाइंट बना दिया है जब इस बारे में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल से बात की तो उनका कहना है कि वह जमीन तो नगर निगम के नाम हो गई है परंतु अभी डिफेंस स्टेट ऑफिसर से मीटिंग होना शेष है जल्दी इस मीटिंग का आयोजन डीसी कार्यालय सोलन में होगा और उसके बाद पार्किंग का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जाएगा । उनका कहना है कि जो भी शहरवासी कूड़ा सफाई कर्मचारियों को न देकर पार्किंग के समीप गिरा रहे हैं उन पर भी कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नगर निगम ने बीते दिनों हुई बैठक में यह निर्णय लिया है कि अब शहर के प्रत्येक घर से निगम के कर्मचारी रोजाना गिला और सुख कूड़ा उठाएंगे और अगर कहीं निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं तो उसके लिए भी नगर निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है मीडिया के माध्यम से उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि खाली जगह पर कूड़ा ना गिराए कूड़े को नगर निगम के कर्मचारियों को ही दें ताकि शहर साफ और स्वच्छ बना रहे। और जल्द ही रेलवे ट्रैक के समीप निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य भी जल्द संपन हो जाएगा और यह पार्किंग शहर वासियों को समर्पित कर दी जाएगी ।