भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने अपने वयान में कहा, गत पिछले कल रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को एलपीजी सिलेंडरों में 200 रू की अतिरिक्त कटौती कर
के विशेष तोहफा दिया है वही उज्ज्वला योजना के अधीन कनेक्शन ग्रहण करने वालें परिवारों को ₹400 की छूट का प्रावधान भी किया है। जिसके लिए प्रदेश की ओर से हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। और भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हैं।
मई 2016 को मोदी सरकार द्वारा देश को उज्ज्वला योजना समर्पित की गई थी अपितु जो उपभोक्ता इस योजना के अधीन नहीं आ रहे थे वह वंचित न रह जाए उनके दुख व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष रूप से जयराम की प्रदेश सरकार द्वारा 26 मई 2018 को हिमाचल प्रदेश ग्रहणी सुविधा योजना के दायरे में लाया गया।
जहां केंद्र की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारतवर्ष में वित्तीय वर्ष 22़ एव 23 में 6100 करोड़ सब्सिडी के रूप में वितरित किए गए हैं।
वही प्रदेश में 1 लाख 36 हजार निशुल्क घरेलू कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत व 3 लॉख 23 हजार हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत जय राम की सरकार द्वारा वितरित हुए थे।
विवेक शर्मा ने अपने बयान में कहा
हमारे कांग्रेसी मित्र, व पूर्वा ग्रहों से ग्रसित कुछ विद्वान इस ₹200 ₹400 की कटौती पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।
मैं उन्हें स्मरण करना चाहता हूं।
विश्व स्वास्थ्य संस्थान WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2018 से पूर्व लगभग प्रतिवर्ष मिट्टी के तेल kerosene oil स्टोवो फटने से व घरेलू प्रदूषण, धुएं आदि की घुटन से लगभग 32 लाख मौतें प्रतिवर्ष होती थी उनमें 2 लाख के आसपास छोटे बच्चे भी इस कल का ग्रास हुआ करते थे। एक आयु वर्ग के पश्चात धुएं से अस्थमा तो एक सामान्य बीमारी हुआ करता थी।
भारत में एलपीजी का प्रारंभ 1950 के दशक में प्रारंभ हुआ था गत 2014 तक केवल 14.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए थे
अर्थात केवल 44%
मैं अपने आलोचक मित्रों के ध्यानार्थ लाना चाहता हूं भारत एलपीजी का 60% अरब देश से आयात करता है। वह वहीं की कुछ कंपनियां उसका मूल्य भी निर्धारित करती हैं
जब के 2022 के दौरान एलपीजी की कीमतें 303% बढ़ गई थी वह केंद्र सरकार ने इसमें केवल 63% की बढ़ोतरी की
हमारे कांग्रेस के मित्र भोले भाले मुस्लिम समाज को वोट बैंक की राजनीति में भ्रमित करते रहे व अरब के मुल्कों के साथ तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे लेकिन वह राष्ट्रहित की सन्धियां नहीं कर पाए। आज राष्ट्रवाद पर उंगली उठाते हैं।
इन सब परेशानियों के पश्चात भी आम व्यक्ति के सम्मान में चल रही योजनाओं को प्रभावित नहीं होने दिया इसके लिए हमें केंद्र सरकार पर अभिमान होना चाहिए।
शुरुआती दौर में 5 करोड़ कनेक्शंस का प्रावधान किया गया था अपितु बाद में इसे 8 करोड़ कर दिया गया।
देश में वंचित वर्ग की महिलाओं को सम्मान देने में पूर्व ग्रहों से ग्रसित समाज को भी अपना योगदान देना चाहिए आलोचना तथ्यों पर करें। प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए प्रवक्ता ने कहा।
हम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं यह कीमतें और भी गिर सकती हैं माल भाड़े में वाहनों में जो डीजल उपयोग होता है उसमें 6: रुपए 50 पैसे। प्रति लीटर की बढ़ोतरी अपने 9 माह में की है। उसे कम करें जिस उज्ज्वला योजना की गैस पर दाल पकती है उसकी कीमत सुख की सरकार ने सरकारी उपभोक्ता केंद्र डिपूऔ में 16 रुपए बढ़ा दी गई है।
धूआ मुक्त प्रदेश का वादा जय राम ने किया था। लेकिन आंख से आंसू आज भी आ रहे हैं।
उसे कम करें। महंगाई कम करने के वादे करके सत्ता में आने वाली सुख की सरकार दुख के आंसू रुला रही है।
और खुद को सुख की सरकार कहलवा रही है।