Asia Cup 2023: ईशान किशन के लिए कौन देगा बलिदान? धर्म संकट में पड़े रोहित, गिल और कोहली की जगह पर लटकी तलवार

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा लेकिन इससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा धर्मसंकट में पड़ गए हैं।

 
Rohit Sharma, Ishan Kishan and Shubhman gill
नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलना है। हालांकि इससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल में फंस गए हैं। यह मुश्किल है टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर और इसे बढ़ाया है केएल राहुल ने। चोट से उबरने के बाद राहुल का एशिया कप की टीम में चयन हुआ था। हालांकि टीम के श्रीलंका रवाना होने से कुछ घंटे पहले यह खबर आई कि राहुल पहले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह अगर पहले दो मैच में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे लेकिन, इससे प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन काफी बिगड़ सकता है।

क्यों धर्म संकट में पड़ गए हैं रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा के लिए धर्मसंकट की बात यह है कि ईशान किशन को अब प्लेइंग इलेवन में शामिल करना एक मजबूरी होगी। ऐसा नहीं है कि ईशान किशन अच्छा नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर दमदार बैटिंग की थी। हालांकि समस्या यहां पर यह है कि ईशान किशन कहां पर बैटिंग करेंगे। राहुल का नंबर पांच और ओपनिंग दोनों में रिकॉर्ड बेहतर है जबकि ईशान किशन के साथ ऐसा नहीं है। ईशान अगर ओपनिंग करते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बेहतर साबित होगा।

ऐसे में अब बात यह आती है कि ईशान किशन के लिए आखिर कौन अपना बलिदान देगा। इसमें दो ही खिलाड़ी का नाम है। शुभमन गिल और विराट कोहली। अगर ऐसा होता है कि शुभमन ओर विराट के बैटिंग ऑर्डर बदलाव हुआ तो फिर से भारतीय टीम के सामने मध्यक्रम में परेशानी बढ़ेगी क्योंकि श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद सीधे एशिया कप में वापसी कर रहे हैं।

रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

केएल राहुल के नहीं खेलने से अब समस्या यह है कि रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेंगे। ईशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वनडे में पिछले कुछ समय से शुभमन गिल रोहित के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन से ओपनिंग कराई जाती है तो फिर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे।

शुभमन गिल अगर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं तो फिर विराट कोहली को बलिदान देना होगा और वह नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरेंगे लेकिन विराट के बैटिंग क्रम से छेड़छाड़ टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकता है, इसका भी एक डर है।

ऐसे में यह तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पता चल पाएगा कि कप्तान रोहित शर्मा किस तरह के बैटिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरते हैं।