Box Office: रक्षा-बंधन पर ‘गदर 2’ ने कर डाली बम्पर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर हुई है नोटों की बारिश

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को रक्षा-बंधन की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर डाली है। फिल्म ने तीसरे बुधवार को भी छप्पर फाड़कर कमाई की है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी ये फिल्म डंका पीट रही है।

Gadar 2 Box Office Collection
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त से जो तहलका मचाना शुरू किया है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 20वें दिन अपनी तीसरे मंगलवार को भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। रक्षा-बंधन की छुट्टी का इस फिल्म को खूब फायदा हुआ है और इसने बॉक्स ऑफिस पर डंका पीट दिया है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर करने वाली साइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘गदर 2’ ने तीसरे वीक में भी अपना जबरदस्त परफॉर्म दिखाती नजर आ रही है। तीसरे रविवार को 16.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ी रफ्तार सुस्त जरूर दिखी, लेकिन बुधवार को फिल्म ने तहलका मचा दिया। ‘गदर 2’ ने 30 अगस्त को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 20 दिनों में फिल्म ने अब तक सिर्फ भारत भर में 474.5 करोड़ की शानदार कमाई अपने नाम कर ली है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिले ‘Gadar 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा, देखें वीडियो

शाम के शोज़ में खूब जुटी है भीड़

30 अगस्त को फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये 33.88% रहा और सबसे अधिक भीड़ ईवनिंग शोज़ में जुटी जो 46.77%
रहा। जबकि सुबह के शोज़ में 16.25%, दोपहर के शोज़ में 38.48% और रात के शोज़ में 34.02% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।

‘गदर 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी और अमीषा की इस फिल्म ने 20 दिनों में करीब 620 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म ने 19 दिनों में 611.10 करोड़ रुपये कमाए, वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 549.60 करोड़ रहा है जबकि नेट कलेक्शन 465.75 करोड़ रहा।

‘गदर 2’ हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के कड़वे रिश्ते की है कहानी

बता दें कि अनिल शर्मा निर्देशित ‘Gadar 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने एक-एक कर कई रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। फिल्म ने बॉलीवुड तो क्या अब तक बम्पर कमाई कर चुकी कई साउथ फिल्मों को भी पछाड़ दे दी है। ‘गदर 2’ हिन्दुस्तान और पाकिस्तान बंटवारे के बाद दोनों देशों के बीच कड़वे सम्बंध पर बेस्ड एक सीक्वल फिल्म है। पहली फिल्म ‘गदर’ 22 साल पहले रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था।