Bollywood इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. फिर वो एक्टिंग की दुनिया में हो, या फिर सिंगिंग. हालांकि जिनके अंदर क़ाबलियत होती है. लोग उन्हें आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा ही देते हैं. बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही बड़े स्टार सिंगर आज संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करे हैं, जबकि कभी उन्हें सिंगिंग रियलिटी शोज में रिजेक्ट कर दिया गया था.
1. जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal)
आज जुबिन नौटियाल के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. खासकर युवाओं में वो काफी लोकप्रिय गायक हैं. लेकिन स्टार बनने के लिए जुबिन को काफी लंबा सफर तय करना पड़ा. शुरुआत में निराशा हाथ लगी. मगर हार नहीं मानी और आज अपनी मेहनत और काबलियत के दम लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
जुबिन को इंडियन आइडल के 12वें सीजन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की और अब वह बॉलीवुड के एक बड़े सिंगर्स में से एक हैं.
2. मोनाली ठाकुर (Monali Thakur)
साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में मोनाली ठाकुर का नाम बतौर कंटेस्टेंट शुमार था. इस शो में मोनाली को काफी फेम मिला, मगर टॉप टेन में जगह बनाने के बाद भी वह शो नहीं जीत पाई. हालांकि, उन्होंने रिजेक्शन के बाद हार नहीं मानी और मेहनत करती रहीं. इसके बाद फिल्म ‘रेस 2’ में उन्हें ब्रेक मिला और ‘जरा जरा टच मी टच मी’ गाकर स्टार बन गईं.
3. असीस कौर (Asees Kaur)
असीस कौर को कभी इंडियन आइडल के छठवें सीजन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. मगर, असीस ने हार नहीं मानी और मेहनत करती रहीं. उन्हें अपनी काबलियत पर पूरा भरोसा था. इसके बाद उन्हें जब ब्रेक मिला तो उन्होंने खुद को साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है. सिम्बा और लवयात्री जैसी कई फिल्मों में उनके गानों को काफी पसंद किया गया.
4. अरिजीत सिंह (Arijit Singh)
बॉलीवुड के सपुरस्टार सिंगर अरिजीत सिंह आज किसी तार्रुफ़ के मोहताज नहीं हैं. लेकिन यह भी सच है कि अरिजीत सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल में ट्रॉफी जीतने में असफल रहे थे. शुरुआत में इनके दो गाने भी पसंद नहीं किये गए. मगर अरिजीत असफलताओं से पीछे नहीं हटे.
उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था. फिर साल 2013 में ‘आशिकी 2’ में उन्हें गाने का मौक़ा मिला. इस फिल्म के गाने ‘क्योंकि तुम ही हो’ ने आग लगा दी. अरिजीत की वर्षों की मेहनत सफल हो गई और फिर कभी अरिजीत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा आज उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स में शुमार है.
5. विशाल मिश्रा (Vishal Mishra)
साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘कैसे हुआ’ को काफी पसंद किया गया था. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी थी. जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब विशाल को बार-बार निराशा हाथ लग रही थी. दरअसल, विशाल साल 2008 में इंडियन आइडल के चौथे सीजन में रिजेक्ट होने के बाद छठवें सीजन से भी बाहर कर दिए गए थे. मगर, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विशाल भी लगातार मेहनत करते रहे और फिल्म कबीर सिंह उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई.
6. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
आज नेहा कक्कड़ एक बड़ी सिंगिंग स्टार हैं. लेकिन उन्होंने भी काफी संघर्ष करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है. जिस शो में नेहा कक्कड़ आज जज बनी हुई हैं. कभी उसी शो में उन्हें बतौर कंटेस्टेंट निराशा हाथ लगी थी. इंडियन आइडल के पांचवें सीजन में नेहा कक्कड़ टॉप टेन में जगह बनाने में तो कामयाब रही थीं, मगर ट्रॉफी जीतने में असफल रहीं.
लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी क़ाबलियत पर भरोसा बनाए रखा. फिर साल 2012 में कॉकटेल फिल्म में उन्हें ब्रेक मिला और उनका गाया हुआ गाना ‘सेकेंड हैंड जवानी’ को काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं.
7. दिव्या कुमार (Divya Kumar)
बॉलीवुड के मशहूर गायकों में से एक दिव्या कुमार साल 2010 में इंडियन आइडल का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. ‘इश्कजादे’ के गाने ‘आफतों के परिंदे’ से इन्हें फेम मिला.