सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 19वें दिन भी कमाल दिखाया है और फिल्म की कमाई रक्षा-बंधन के त्योहार से ठीक पहले एक बार फिर से चमकी है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है।
Gadar 2 Day 19 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड पर काम करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे सोमवार को जो कमाई की थी, मंगलवार को उसमें इजाफा दिखा। यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म 5.10 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 19 दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 465.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, बुधवार को आई कमाई के ये आंकड़े शुरुआती हैं और इसमें कुछ आंकड़े ऊपर-नीचे भी हो सकते हैं।
‘गदर 2’ की 29 अगस्त को इतनी रही ऑक्यूपेंसी
मंगलवार, 29 अगस्त को इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 19.79% रही। इसमें सुबह के शो में 9.69%, दोपहर के शोज़ में 15.54%, ईवनिंग शोज़ में 15.54% और नाइट शोज़ में 34.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
‘गदर 2’ ने वर्ल्डवाइड की है जबरदस्त कमाई
वहीं फिल्म Gadar 2 की वर्ल्डवाइड कमाई 19 दिनों में 610 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। जहां फिल्म ने 18 दिनों में 604.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 543.60 करोड़ का रहा है। इसके अलावा इंडिया में नेट कलेक्शन 460.65 करोड़ रुपये रही है।
रेकॉर्ड्स के मामले में की फिल्मों को ‘गदर 2’ ने पछाड़ा
फिल्म ‘गदर 2’ आज से 22 साल पहले रिलीज हुई ‘गदर’ की सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ‘गदर 2’ पहली फिल्म से भी अधिक सफल रही है और इसने कई रेकॉर्ड्स कायम कर डाले हैं। रेकॉर्ड्स के मामले में ‘गदर 2’ ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ डाला है। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद साल 1971 के दौरान की कहानी है, जिसमें दोनों देशों के लोगों के मन में जबरदस्त कड़वाहट दिखी है।