Box Office: 19वें दिन ‘गदर 2’ हुई बॉक्स ऑफिस पर मालामाल, रक्षा-बंधन पर फिर दिखने वाली है कमाई में उछाल

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 19वें दिन भी कमाल दिखाया है और फिल्म की कमाई रक्षा-बंधन के त्योहार से ठीक पहले एक बार फिर से चमकी है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है।

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई में मंगलवार को फिर से तेजी दिखी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक बार फिर से दो दिनों तक अपना रंग खूब जमाने वाली है। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ को यकीनन रक्षा-बंधन के हॉलीडे का फायदा मिलने वाला है। अब देखना ये है कि रक्षा-बंधन 2023 के मौके का ‘Gadar 2’ कितना फायदा उठा सकती है। हालांकि, फिल्म के पास अभी बॉक्स ऑफिस पर खेलना का मौका तब तक है जब तक कि शाहरुख की ‘जवान’ रिलीज नहीं होती।

Gadar 2 Day 19 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड पर काम करने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे सोमवार को जो कमाई की थी, मंगलवार को उसमें इजाफा दिखा। यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म 5.10 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 19 दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 465.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, बुधवार को आई कमाई के ये आंकड़े शुरुआती हैं और इसमें कुछ आंकड़े ऊपर-नीचे भी हो सकते हैं।

Sunny Deol: ‘गदर’ के बाद सनी देओल को नहीं मिला था काम, ‘गदर 2’ की सुपर सक्‍सेस के बाद छलका एक्टर का दर्द

‘गदर 2’ की 29 अगस्त को इतनी रही ऑक्यूपेंसी

मंगलवार, 29 अगस्त को इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 19.79% रही। इसमें सुबह के शो में 9.69%, दोपहर के शोज़ में 15.54%, ईवनिंग शोज़ में 15.54% और नाइट शोज़ में 34.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

‘मेरे गाने यूज कर लिए और पूछा भी नहीं…’, Gadar 2 के मेकर्स पर भड़के कंपोजर उत्तम सिंह

‘गदर 2’ ने वर्ल्डवाइड की है जबरदस्त कमाई

वहीं फिल्म Gadar 2 की वर्ल्डवाइड कमाई 19 दिनों में 610 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। जहां फिल्म ने 18 दिनों में 604.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 543.60 करोड़ का रहा है। इसके अलावा इंडिया में नेट कलेक्शन 460.65 करोड़ रुपये रही है।

रेकॉर्ड्स के मामले में की फिल्मों को ‘गदर 2’ ने पछाड़ा

फिल्म ‘गदर 2’ आज से 22 साल पहले रिलीज हुई ‘गदर’ की सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ‘गदर 2’ पहली फिल्म से भी अधिक सफल रही है और इसने कई रेकॉर्ड्स कायम कर डाले हैं। रेकॉर्ड्स के मामले में ‘गदर 2’ ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ डाला है। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद साल 1971 के दौरान की कहानी है, जिसमें दोनों देशों के लोगों के मन में जबरदस्त कड़वाहट दिखी है।