पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस बात को स्वीकारा है कि पैसों की कमी के कारण कुछ स्थानों पर राहत कार्यों में दिक्कतें पेश आ रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने स्तर पर बजट का प्रावधान करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई बड़ी आर्थिक मदद नहीं मिल पाई है।
मंडी जिला के दौरे पर आए विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इस बात को खुले तौर पर स्वीकारा कि उनके विभाग के पास बजट कम है और राहत कार्य करने के लिए ज्यादा बचे हुए हैं। इस कारण बहुत से स्थानों पर राहत कार्य सही ढंग से नहीं चल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट की कमी कोई छिपाने वाली बात नहीं है। केंद्र सरकार को जो मदद करनी चाहिए, वो नहीं की जा रही है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि केंद्र से कोई बड़ा आर्थिक पैकेज प्रदेश को प्राप्त नहीं हुआ है।
विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन जमीन पर जाकर युद्ध स्तर पर राहत कार्यों में जुटा हुआ है। डीसी मंडी चप्पलों में ही दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करा रहे हैं।
प्रशासन सबका होता है। ऐसे में प्रशासन या सरकार के प्रति गलत बयानबाजी करना उचित नहीं। कुछ दिन पहले तक प्रदेश में 550 सड़कें बंद थी, जिसमें से 300 सड़कें खोली जा चुकी हैं और 250 के करीब सड़कें खोलना बाकी रहा है। कहीं कहीं पर बार-बार स्लाईड आने के कारण सडकें खोलने में दिक्कतें आ रही हैं लेकिन कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।
विक्रमादित्य सिंह ने बल्ह और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात करके उनका हाल जाना और सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही।