राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के छात्रों को ‘रग्बी’ व ‘वुशु’ की सौगात

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल राष्ट्रीय खेल दिवस पर शारीरिक विकास के लिए दो नए खेलों की शुरुआत करने जा रहा है।

यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य निशा परमार ने दी। उन्होंने बताया कि बताया कि द स्कॉलर्स होम स्कूल में अब विद्यार्थियों को शारीरिक विकास के लिए दो नए खेलों की शुरुआत होगी, जिसमें रग्बी और वुशु खेल शामिल हैं। सुधीर कुमार “रग्बी” व अमित कुमार “वुशु” का संचालन करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ. कुलदीप बतान (HOD) एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों रोहित शर्मा, कुमारी लक्ष्मी, निशा कुमारी, प्रवीन कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार तथा रमनीक सहोता को हार्दिक बधाई दी।