पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके सफ़ाईकर्मी पति आलोक मौर्या के विवाद में नया मोड़ आया है. आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के बीच समझौता हो गया है. आलोक मौर्या ने पहले ज्योति मौर्या के खिलाफ़ केस दर्ज करवाई थी लेकिन अब उन्होंने ये केस वापस ले लिया है. बीते सोमवार को आलोक ने जांच समिति के सामने प्रार्थना पत्र सौंपा.
आलोक मौर्या ने वापस ली शिकायत
SDM Jyoti Maurya Case में नया मोड़: पति आलोक मौर्य ने केस वापस क्यों लिया?
28 अगस्त 2023 को आलोक मौर्या प्रयागराज में जांच समिति के पास पहुंचे और ज्योति मौर्या के खिलाफ़ की गई अपनी शिकायत वापस ले ली. आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए थे.
ज्योति मौर्या ने भी अपने पति आलोक मौर्या और उनके परिवार के खिलाफ़ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की थी
आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करने थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलोक मौर्या 9 अगस्त को जांच समिति के सामने उपस्थित हुए थे. समिति ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. आलोक ने जो आरोप लगाए थे उसके साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया, आलोक ने 20 दिन की मोहलत मांगी. समिति ने उन्हें 28 अगस्त को प्रस्तुत होने के लिए कहा.
आलोक मौर्या ने शिकायत वापस क्यों ली?8260-2
28 अगस्त को समिति के सामने आलोक मौर्या पहुंचे और यू टर्न ले लिया. उन्होंने समिति के सामने एक प्रार्थना पत्र सौंपा. ये भी कहा कि वो पूरे होश-ओ-हवास में, बिना किसी दबाव के अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं. आलोक ने शिकायत वापस लेने की वजह नहीं बताई. समिति के अध्यक्ष अमृत लाल बिंद ने कहा कि आलोक ने शिकायत वापस ली, जांत की रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी जाएगी.
समिति के अध्यक्ष ने और खुद आलोक ने भी शिकायत वापस लेने की कोई वजह नहीं बताई.
क्या ज्योति मौर्या को मिलेगी राहत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पति आलोक मौर्या के केस वापस लेने के बाद ज्योति मौर्या को थोड़ी राहत ज़रूर मिली है. भ्रष्टाचार के केस पर जांच होनी है या नहीं इसका निर्णय प्रशासन लेगा. जांच समिति का गठन करने का मुख्य आधार आलोक मौर्या की शिकायत थी. राजपत्रित अफ़सर के खिलाफ़ जांच के लिए हलफनामा और शिकायत दोनों आनी चाहिए. आलोक से हलफनामा लेने से पहले ही उन्होंने शिकायत वापस ले ली.
ये भी कहा जा रहा है कि 9 अगस्त को भी आलोक सवालों के जवाब देने से बच रहे थे.