जनपद में निर्माणाधीन 450 मेगावाट क्षमता वाली शोंगटोंग- करछम जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य में लगी पटेल कंपनी के कामगार समय पर पैसे न मिलने पर पिछले पांच दिनों से स्ट्राइक पर चले गए है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने कई कामगारों को पिछले 4 से 9 महीनों तक का भुगतान नहीं किया है। इसी तरह परियोजना निर्माण में लगे ठेकेदारों को भी समय-समय पर पैसों का भुगतान न करने के कारण सभी ठेकेदार सोमवार से काम बंद कर स्ट्राइक पर चले गए है। शोंगटोंग-करछम परियोजना ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष हितेश नेगी सहित कई अन्य ठेकेदारों ने बताया कि कम्पनी द्वारा ठेकेदारों को दिया गया निर्धारित कार्य पूर्ण करने के तीन-चार माह बीतने के बाद भी पैसों का भुगतान न किए जाने से ठेकेदारों को अगला कार्य करना मुश्किल हो रहा है।
इसी तरह जिन लोगों ने परियोजना निर्माण कार्य में अपनी मशीनरी जैसे एलएनटी, स्कसवेटर, मिक्सर, जेसीबी आदि लगाए है, उन्हे भी सात-आठ महीने बीतने के बाद पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार यूनियन ने निर्णय लिया है कि जब तक पटेल कम्पनी अपने सभी ठेकेदारों को पिछले पैसों का भुगतान करने के साथ-साथ आगामी दिनों में भी पैसों की अदायगी सही रखने का आश्वासन नहीं देती तब तक ठेकेदारों की स्ट्राइक जारी रहेगी।