नहीं रहे मशहूर गीतकार देव कोहली, ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘बाजीगर’ जैसी हिट फिल्मों के लिखे थे गीत

"Veteran Lyricist Dev Kohli, Known for 'Baazigar' and 'Maine Pyaar Kiya', Dies at 81

मशहूर गीतकार देव कोहली अब हमारे बीच में नहीं हैं. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली लंबे समय से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती और उनका इलाज चल रहा था. शनिवार 26 अगस्त की सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. देव कोहली के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड को गहरा धक्का लगा है.

मशहूर गीतकार देव कोहली का निधन

dev kohliBCCL

कोहली फिल्म जगत का एक जाना-माना नाम थे. उन्होंने सलमान खान स्टारर ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी तमाम बड़ी हिट फिल्मों के गाने लिखे थे. अच्छे गीतकार होने के अलावा वो एक कवि भी थे. कोहली का जन्म रावलपिंडी में हुआ था, जोकि अब पाकिस्तान में है.

100 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर गाने लिखे

आजादी के बाद वो 1949 में दिल्ली आकर बस गए थे. इसके बाद 1964 में वो मुंबई गए और फिल्म जगत में अपना नाम कमाया. उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक गीत लिखे. अब वो भले हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन’ये काली काली आंखें’, ‘माई ने माई मुंडेर पे तेरी’ और ‘ओ साकी साकी’ जैसे हिट गानों के जरिए वो हमेशा जीवंत रहेंगे.

veteran bollywood lyricist dev kohli passes awayTwitter

देव कोहली को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. ओम शांति.