इसे कहते हैं किस्मत: कचरा बीनने वाली 11 महिलाओं ने चंदा कर खरीदा था लॉटरी टिकट, जीत गईं 10 करोड़ रुपए

Indiatimes

केरल में नगर पालिका की प्लास्टिक कचरा बीनने वाली 11 महिलाओं की किस्मत उस वक्त पलट गई, जब उनके हाथ 10 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा. खास बात यह कि महिलाओं ने चंदा करके 250 रुपये एकत्र किए थे और उससे लाटरी का एक टिकट खरीदा था. बीते बुधवार को जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

11 Kerala Sanitation Workers Win Rs 10 cr Lottery Kerala State Lottery

विजेताओं में से एक राधा ने बताया कि जब उन्हें अंततः पता चला कि उन्होंने जैकपॉट हासिल कर लिया है तो उनके उत्साह और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वो सब अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं, और यह पैसा कुछ हद तक उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करेगा.”

11 Kerala Sanitation Workers Win Rs 10 cr Lottery Mathrubhumi.com

केरल लॉटरी विभाग के मुताबिक महिलाओं को मानसून बंपर के रूप में 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. पूरे इलाके में इन महिलाओं की चर्चा है. लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.